रोहतास जिले में 15 से 17 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए गुरुवार को पहली बार विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया. बच्चों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. ऐसे में गुरुवार की देर शाम तक 15 हजार 196 बच्चों को को-वैक्सीन लगाई गई. जिसके बाद जिले अबतक कुल 37 हजार 914 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
इधर, रोहतास जिले में कोरोना के मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं. नवाडीह स्थित नवोदय विद्यालय में कोरोना जांच के दौरान नौ बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित बच्चों को दवा व किट देकर विद्यालय कैंपस के एक कमरे में आइसोलेट किया गया है. बताया जाता है कि पीएचसी अकोढ़ीगोला द्वारा नवोदय विद्यालय में 15-17 वर्ष के बच्चे को शिविर लगाकर टीकाकर अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले 15-17 आयु वर्ग के 424 छात्र-छात्राओं में से 150 को वैक्सीन दी गई. वैक्सीन देने से पहले छात्र-छात्राओं की एंटीजन किट से जांच की गई. जांच में नौ बच्चे संक्रमित मिले. शेष बच्चों की कोरोना जांच करायी जा रही है.
वही स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जिले में 5532 लोगों की जांच हुई, जिसमें 9 लोग पॉजिटिव पाए गए है. जबकि रेलवे स्टेशन पर 158 यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच की गई, वहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. वही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. इसमें 28 संक्रमित इसी जिले के हैं जबकि दो बाहर के हैं. सभी संक्रमित अभी होम आइसोलेशन में हैं. परंतु बाजार इत्यादि जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन लोग नहीं कर रहे हैं. मास्क का प्रयोग भी आम नहीं है. इसलिए संख्या अब तेजी से बढ़ रही है.