रोहतास: जीत के जश्न में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल, मुखिया व बीडीसी समेत 10 पर नामजद प्राथमिकी

रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के बड़हरी पंचायत में मुखिया एवं बीडीसी की जीत के जश्न में पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बिना अनुमति के जुलूस निकालने एवं पिस्टल लहराने के आरोप में उप निर्वाची पदाधिकारी सूर्येश्वर कुमार श्रीवास्तव ने मुखिया नागो देवी तथा बीडीसी सहित 10 लोगों को नामजद अभियुक्त और पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है.

बड़हरी ओपी प्रभारी विद्याभूषण ने बताया कि रविवार को बड़हरी पंचायत की मुखिया नागो देवी व बीडीसी मंसूर आलम ने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. उस जुलूस में करीब एक दर्जन युवकों ने हथियार लहराया. इसका वीडियो वायरल होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया नागो देवी, उसके पति सत्यनारायण सिंह, गोलू कुमार चौधरी , बीडीसी मंसूर आलम सहित 10 लोगों को नामजद बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here