रोहतास: तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत छह के खिलाफ गैरजमानती वारंट, यह है मामला

फाइल तस्वीर

सासाराम कोर्ट ने मंगलवार को चार पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. गवाही के लिए लंबित सात साल पुराने एक मामले में सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम मनोज कुमार की अदालत ने डेहरी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष व तीन पुलिसकर्मी समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

लूट एवं शस्त्र अधिनियम में दर्ज उक्त मामला डेहरी थाना कांड संख्या 7/2014 से जुड़ा था, जिसका ट्रायल सत्र वाद संख्या 296/2014 में चल रहा है. उक्त मामले में कोर्ट ने डेहरी नगर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, दारोगा शशिभूषण प्रसाद, एनके माझी, सार्जेंट मो साबिर हसन खान एवं अन्य दो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

सासाराम व्यवहार न्यायालय ने एक दिन पूर्व मंगलवार को भी 13 साल पुराने मामले में रोहतास के तत्कालीन थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार समेत 13 पुलिसकर्मियों पर गैर जमानती वारंट जारी किया था. लापरवाह पुलिस कर्मियों को लेकर कोर्ट की सख्ती से विभाग में हड़कंप है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here