जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कलेक्ट्रेट के डीआरडीए सभागर में गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिलास्तरीय राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में राजस्व विभाग के द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों में राज्यस्तर पर जिले व अंचल, अनुमंडलों, राजस्व पदाधिकारियों व राजस्व कर्मचारियों के द्वारा किए गए उपलब्धियों तथा प्राप्त रैकिंग आदि की समीक्षा की गई.
साथ ही बैठक में डीएम ने बेहतर काम करने वाले भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीओ, राजस्व पदाधिकारी एवं हल्का कर्मचारियों को सम्मानित किया. बैठक में डीएम ने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी एमजेसी एवं सीडब्लू जेसी मामलें लंबित है, उन सभी मामलों में जो भी वस्तुस्थित हो उसके संबंध में ससमय ओथ दायर करना सुनश्चित करें. बैठक में एसपी विनीत कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.