रोहतास जिले के धर्मपुरा ओपी थाना क्षेत्र के मुजराढ़ गांव में शनिवार को पोखरा में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपनी मवेशी नहलाने के लिए पोखरे में ले गया था, जहां पैर फिसलने से वह पोखरे के गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
बताते हैं कि पोखरे में बुजुर्ग को डूबते कुछ लोगों ने देखा. गांव में यह बात आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोग पोखरे के किनारे जमा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पोखरे में जाल लगाकर बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.
मृतक की पहचान मुजराढ़ गांव निवासी 75 वर्षीय छोठू राम के रूप में की गई. धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष सुरेंद्र बैठा ने बताया कि शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.