रोहतास जिले के सभी प्राइमरी स्कूल एक जुलाई शनिवार से नौ बजे एवं सेकेंडरी स्कूल साढ़े नौ बजे से संचालित होंगे. वहीं विद्यालयों में पढ़ाई के साथ मध्याह्न भोजन और शिक्षकों की उपस्थिति-अनुपस्थिति पर भी विभाग की नजर रखेगी. हर दिन विद्यालयों की जांच होगी और शैक्षणिक के साथ विद्यालय प्रबंधन और प्रोत्साहन राशि योजनाओं के लाभुकों की भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. भले ही प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की छुट्टी 3:30 तक होगी. लेकिन, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की छुट्टी शाम चार बजे की जाएगी.
इधर, जिले के न्यायमंडलों में भी शनिवार से मार्निंग की जगह सुबह साढ़े 10 बजे से कामकाज किया जाएगा. तेज धूप व लू के कारण जिला जज के आदेश पर 30 जून तक न्यायिक काम काम मार्निंग में किया जा रहा था. अब सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक काम किया जाएगा.