रोहतास: ज्वेलरी दुकान से बैग लेकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

रोहतास जिले के दिनारा बाजार समिति के समीप से एकता ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान से शुक्रवार को ज्वेलरी से भरा बैग ले कर भाग रहे चोर को हल्ला होने के बाद ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों से चोर को अपने कब्जे में ले थाना लाई और पीएचसी में इलाज कराया. गिरफ्तार युवक उड़ीसा के जाजपुर जिला के कोरई थाना अंतर्गत पूरबाकोर्ट का निवासी महेश बाबू राव बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार जितेंद्र सेठ सुबह में अपनी ज्वेलरी दुकान खोल कर गहने से भरा बैग काउंटर पर रखकर पानी लाने के लिए बगल में चला गया. दुकान खाली देख महेश दुकान में घुस गया तथा गहनों से भरा बैग चुरा कर भागने लगा. भागते देख स्थानीय लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि इस मामले में दिनारा बाजार निवासी ज्वेलरी दुकानदार जितेंद्र सेठ के बयान पर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

चोर के पास से पुलिस को तलाशी के क्रम में एक मास्टर चाबी तथा दुकानदार का बैग जिसमें 2 सोने का अंगूठी, 6 सोने का छोटा नथिया, 6 छोटा कनवाली, 7 जोड़ा चांदी का बिछिया व एक जोड़ा चांदी का पायल मिला है. पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया की इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here