रोहतास: इंटरनेट बंद होने से लोग परेशान, ऑनलाइन लेनदेन व वर्क फ्रॉम होम बाधित, बिजली प्रीपेड मीटर रिचार्ज में हो रही दिक्कत; 5 अप्रैल तक बंद है इंटरनेट

रोहतास जिले में पांच अप्रैल तक इंटरनेट सुविधा बंद है. सासाराम शहर में रामनवमी शोभायात्रा के बाद कुछ मुहल्ले में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद होने से जिलेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह दूसरा मौका है, जब लोगों ने इंटरनेट सेवा बाधित होने का अनुभव हो रहा है. प्रशासन का कहना है कि सासाराम शहर में माहौल पूर्णत: शांतिपूर्ण है. 5 अप्रैल के बाद इंटरनेट सेवा बहाल होगी.

वही, इंटरनेट सेवा बंद होने से इसका असर हर आयु वर्ग के साथ सभी तबके के लोगों को हो रहा है. मानो सब कुछ थम सा गया हो. पुराने जमाने की याद ताजा होने लगी है. डिजिटल भुगतान के साथ कई बैंकों में लेन-देन का काम प्रभावित है. ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए फोन पर का उपयोग नहीं कर पाने के चलते व्यापार पर भी असर दिखाई दे रहा है. क्योंकि अब अधिकांश लोग फोन पर के माध्यम से पैसा इधर-उधर करते हैं.

इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भरने, ऑनलाइन पढ़ाई, ट्रेवल एजेंट, ऑनलाइन टिकट सहित साइबर कैफे का कार्य बाधित है. कई युवाओं का कहना है कि वे वर्क फ्रॉम होम के तहत घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में इंटरनेट बंद होने से उन्हें कई तरह की परेशानी है. छात्रों का कहना है कि 6 अप्रैल से ग्रेजुएशन पार्ट टू की परीक्षा है, इंटरनेट बंद होने से एडमिट कार्ड नहीं निकाल पाए है.

शहरवासियों को बिजली प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने में दिक्कत हो रही है, मीटर रिचार्ज के लिए दूसरे जिले में रह रहे रिश्तेदारों को कॉल कर रिचार्ज करना पड़ रहा है. वहीं महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से धारावाहिक देखने में परेशानी हो रही है. इधर, डेहरी अनुमंडल के सोन तटीय इलाके दर्जनों गांव के युवा सोन नद किनारे व सोन पार कर बारुण इंटरनेट सेवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here