25 मई को डेहरी आएंगे प्रधानमंत्री, जनसभा को करेंगे संबोधित; तैयारी शुरू

फाइल फोटो: रोहतास में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए 25 मई को डेहरी आएंगे। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा की जानकारी मिलते ही एनडीए के खेमे में उत्साह का माहौल हो गया है। पार्टी के नेताओं ने सोमवार को संभावित सभा स्थल हवाई अड्डा मैदान सुअरा का निरीक्षण किया। इस दौरे में प्रधानमंत्री बक्सर और पाटलिपुत्र में भी जनसभा करेंगे।

संभावित सभा स्थल का निरीक्षण करते पार्टी के नेता

काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप से भोजपुरी गायक व एक्टर पवन सिंह मैदान मैदान में है। वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से राजा राम सिंह ने पर्चा भरा है। इसके कारण लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही है। पीएम मोदी की सभा से पवन सिंह और महागठबंधन के प्रत्याशी राजा राम को कितना नुकसान होता है, यह चुनाव के नतीजे आने के बाद पता चलेगा।

बता दे कि काराकाट सीट से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें बसपा के धीरज कुमार सिंह, इंडिया गठबंधन समर्थित सीपीआई माले के राजा राम सिंह, पीप्लस पार्टी ऑफ इंडिया के अजित कुमार सिंह, भारतीय आम आवाम पार्टी के अवधेश पासवान, एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्र सेवा दल के प्रदीप कुमार जोशी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रयाग पासवान, एआईएमआईएम की प्रियंका प्रसाद चौधरी, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक(क्रांतिकारी) के राजेश्वर पासवान, जन जनवादी पार्टी के विकाश विनायक, निर्दलीय इंद्र राज रौशन, निर्दलीय पवन कुमार सिंह एवं निर्दलीय राजा राम सिंह शामिल हैं।

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here