बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा-भूधर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बैंक कर्मियों व ग्राहकों की सतर्कता से बैंक लूट की योजना गुरुवार को विफल हो गई. लूट की घटना में अफसल होने पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले.
बताया जाता है कि दो अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी बैंक में पहुंचे. दो अपराधियों ने बैंक के मेन गेट को बंद कर दिया और लोगों को अंदर से बाहर नहीं निकलने दिया. जबकि दो अपराधी कैश काउंटर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. एक अपराधी काउंटर फांद कैश बॉक्स के करीब पहुंच भी चुका था. लेकिन उसी वक्त बैंक के किसी कर्मी ने बैंक का अलार्म बजा दिया, जिससे ग्राहकों में भगदड़ मच गई.
सायरन की आवाज सुन आसपास के लोग भी बैंक की ओर आने लगे. अपने को चारों तरफ से घिरता देख अपराधी बगैर नगदी लिए फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार हो बिक्रमगंज की ओर भाग निकले. सूचना के बाद बिक्रमगंज और नटवार थाना की पुलिस पहुंची. मौके पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ शशिभूषण सिंह भी पहुंचकर जांच किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल आगे की कार्रवाई में जुटी है.