रोहतास में पुल चोरी का मास्टरमाइंड निकला सिंचाई विभाग का एसडीओ, राजद नेता समेत 8 गिरफ्तार, 247 किलो लोहा व चोरी में इस्तेमाल सामान बरामद

रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर से गत सोमवार को चोरी हुए पुराने लोहे के जर्जर पुल मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी आशीष भारती ने बताया कि विभागीय अधिकारियों-कर्मियों की मिलीभगत से लोहे की लालच में पुल चोरी किया गया है. मामले में सिंचाई विभाग का एसडीओ ही पुल चोरी का मास्टर माइंड निकला है तथा राजद के नासरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अमियावर निवासी शिव कल्याण भारद्वाज के सरंक्षण में पुल की चोरी को अंजाम दिया गया है. मामले में आठ लोगों की गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि एसआईटी टीम को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि चोरी किया गया सामान को अमियावर धर्मकांटा पर वजन कराया गया है तथा नहर विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार के देखरेख में जर्जर पुल को कटवाया गया है. सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह के इशारे पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.

पुल के सुरक्षित चोरी के लिए अमियावर गांव निवासी राजद प्रखंड अघ्यक्ष शिव कल्याण भारद्वाज को अपराधियों द्वारा 10 हजार का भुगतान किया गया था. जिसके पास से 31 सौ रूपये बरामद किया गया है. मामले में सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता कैमूर जिला के कुदरा थाना अंतर्गत फुल्ली गांव निवासी राधेश्याम सिंह, सिंचाई विभाग का मौसमी कर्मचारी नासरीगंज वार्ड नंबर एक का अरविंद कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवकल्याण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके अलावे गिरफ्तार आरोपितों में वाहन मालिक अमियावर का चंदन कुमार, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के गोपीगढ़ का मनीष कुमार, गोपीगढ़ का ही सच्चिदानंद सिंह, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के जयनगर का गोपाल कुमार तथा चंदना गांव के चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के सभी आरोपित कबाड़ी व्यवसायी हैं. एसपी ने बताया कि पुल से चोरी किए गए दस लोहे का गार्डर लगभग 247 किलो ग्राम अकोढ़ीगोला कबाड़ दुकान से बरामद किया गया है. साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए गए एक जेसीबी, दो सिलेंडर, दो गैस कटर एवं 31 सौ रुपये नगद बरामद किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here