रोहतास में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, पिता-पुत्र गिरफ्तार; अर्धनिर्मित हथियार, जिंदा कारतूस समेत हथियार बनाने की सामग्री बरामद

रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बिसी कला गांव में गुरुवार पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार भी किया है. मौके से भारी मात्रा में अद्धनिर्मित हथियार, जिंदा कारतूस, हथियार बनाने वाले मशीन आदि बरामद हुआ है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिनारा थाना क्षेत्र के बिसी कला गांव एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर जिला आसूचना इकाई के साथ थानाध्यक्ष दिनारा, भानस व नटवार थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. विशेष टीम द्वारा घर चिंहित कर छापेमारी किया, जहां अवैध हथियार के निर्माण में संलग्न बिसी कला गांव निवासी ललित शर्मा एवं उनके पुत्र उमाशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि इनके घर के विधिवत तलाशी एवं छापेमारी के दौरान 9 जिंदा कारतूस, केएफ 8 एमएम का 6 पीस खोखा, लोहे एवं लकड़ी का बना एक मशीन, लोहे का बना एक लोहा पिटी, एक लोहे का रड जिससे बैरल बनता है, देशी कट्टा का बॉडी बनाने वाला एक लोहे का मशीन, कॉक बनाने वाला एक लोहे का मशीन समेत लोहे का अन्य सामान बरामद किया गया है. इसके अलावे 38 हजार रूपये एवं एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है तथा इनके द्वारा बताया गया कि निर्मित हथियारों को गुप्त रूप से अपराधकर्मियों को बेचा जाता था.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here