रोहतास: कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा गणतंत्र दिवस समारोह, आम लोगों की नो एंट्री

गणतंत्र दिवस समारोह 2022 की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने को कोविड प्रोटोकाल के साथ झांकी, परेड और अतिथियों के लिए बैठने का प्रबंध करने का निर्देश दिया. बैठक में झंडोत्तोलन, परेड कार्यक्रम, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन आदि के आयोजन हेतु रूप रेखा तय की गई. न्यू फजलगंज स्टेडियम में मुख्य समारोह में परेड में जिला सशस्त्र बल तथा बीएमपी के जवान शामिल होंगें.

समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश भी दिया गया. समारोह में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा. प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा द्वारा बताया गया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों को ई-कार्ड के माध्यम से गणतंत्र दिवस आमंत्रण-पत्र भेजे जाने का निर्देश दिया गया.

कोरोना को देखते हुए स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिक को मुख्य समारोह स्थल पर आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया गया. इसके स्थान पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. शहर की सभी सड़कों, गलियों एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं आस-पास की साफ-सफाई का निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह कार्यक्रम का जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर आमजन के अवलोकनार्थ सीधा प्रसारण कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here