रोहतास: हार्डकोर नक्सली मोहन बिंद गिरफ्तार, सड़क निर्माण कंपनी से लेवी वसूली समेत कई मामलों में थी तलाश

रोहतास पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी से लेवी मांगने समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल हार्डकोर नक्सली मोहन बिंद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली मोहन बिंद रोहतास समेत सीमावर्ती राज्यों में नक्सली गितिविधियों में शामिल रहा है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि यूएपीए एक्ट के संदिग्ध नक्सली जो लेवी वसूलने का आरोपी है. उसकी चेनारी थाना क्षेत्र के चेनारी बाजार में होने की गुप्त सूचना मिली.

इस पर तत्काल तिलौथू एवं चेनारी थाना का एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद विशेष टीम ने चेनारी बाजार में छापेमारी कर मोहन बिंद को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मोहन बिंद चेनारी थाना क्षेत्र के मगजपुरा गांव का निवासी है, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है. इसका अपराध क्षेत्र रोहतास के अलावा पड़ोसी जिलों एवं अन्य राज्यों में भी रहा है. पूछताछ में इसके द्वारा अहम जानकारी दी गई है. जिससे कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में नकस्ली गतिविधियों पर काबू करने में मदद मिलेगी.

एसपी ने बताया कि मोहन बिंद पर तिलौथू थाना में कांड संख्या 161/20 के अलावे 157/20 और चेनारी थाना में कांड संख्या 242/ 20 दर्ज है. उन्होंने बताया कि मोहन बिंद ने उक्त कांड एवं अन्य नक्सली गतिविधियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि तिलौथू कांड संख्या 161/20 में पूर्व में छह नक्सलियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है तथा एक अन्य नक्सली रामदुलार यादव उर्फ़ दुल्ली यादव को बीते 5 मार्च 2022 को जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस कांड में शेष बचे नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here