डेहरी में सच्चिदानंद अखौरी पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का समापन, BSAP-2 ने मारी बाजी, राज्यभर से 21 टीमों ने लिया था भाग; विजेताओं को आईजी ने किया पुरस्कृत

रोहतास जिले के डेहरी स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल दो में आयोजित दस दिवसीय सच्चिदानंद अखौरी बिहार विशेष पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई. रविवार शाम में बिविसपु दो के परेड ग्राउंड में रंगारंग कार्यक्रम में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मृख्य अतिथि के रूप में पटना जोन के आईजी सह बीसैप आईजी विनय कुमार मौजूद थे.

मौके पर आईजी ने दस दिवसीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब BSAP-2 डेहरी की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम व उपविजेता का खिताब BSAP-1 पटना के कमांडेंट विनय कुमार को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया. शूटिंग प्रतियोगिता में 15 गज, 25 गज, 40 गज, 50 गज स्नैप लाइन पोजीशन प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब BSAP-2 डेहरी के अनित शिव शंकर चौहान को दिया गया.

स्टैंड गन कार्रवाइंन प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन का खिताब BSAP-2 डेहरी के सिपाही जोगेंद्र प्रसाद और राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 100 गज स्टैंड पोजीशन के विजेता शिवकुमार बस्नेत को पुरस्कृत किया गया. 200 गज नीलिंग पोजीशन में विजेता जय प्रकाश पासवान, 300 गज प्रोन पोजीशन में विजेता पवन कुमार, 300 गज स्नैप पोजीशन मे विजेता कपिल थापा,

300 मीटर थ्री पोजिशन राइफल प्रतियोगिता में विजेता सिपाही योगेंद्र प्रसाद को पुरस्कृत किया गया. एलएनजी शूटिंग प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन का खिताब BSAP-2 डेहरी के सिपाही योगेंद्र प्रसाद को मिला. मौके पर बिविसपु उत्तरी के डीआईजी दलजीत सिंह, एआईजी विवेक कुमार, रोहतास एसपी आशीष कुमार भारती समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने प्रतिभागी जवानों को उत्साहित किया.

विदित हो कि शूटिंग प्रतियोगिता में BSAP-2 डेहरी 1830 स्कोर के साथ ओवरऑल पहला स्थान, BSAP-1 पटना 1141 स्कोर के साथ दूसरा स्थान एवं BSAP-9 जमालपुर 957 स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया था. शूटिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन पीटी, ड्रिल एवं टेंट पीचिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी. वहीं, बच्चों के बीच पेंटिंग्स, म्यूजिकल चेयर, सुई धागा, नींबू चम्मच जैसी प्रतियोगिता भी हुई थी. इस शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के महानिदेशक एके अंबेडकर ने किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here