नोखा में एसडीएम ने की नल जल की जांच, मिली गड़बड़ी

रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के छतौना पंचायत मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना कागजों में पूर्ण दिखा दिया गया. लेकिन जांच के क्रम में कई अनियमितता देखने को मिली. छतौना पंचायत के विभिन्न वार्डों की नल जल योजना में राशि निकासी के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं करने की शिकायत पर एसडीएम मनोज कुमार ने शुक्रवार को घोरडीहां, विश्वम्भरपुर, भटौली , रामनगर आदि गांवों में योजना की स्थिति का जायजा लिया.

नल जल योजना के पानी आपूर्ति की जानकारी स्थानीय लोगों ली. विशेष कर घरों में जाकर के महिलाओं से पूछा गया कि क्या कभी आपको पानी मिली है या नहीं. ग्रामीणों ने बताया कि पानी नहीं मिली है. जांच के दौरान कई जगहों पर जमीन की खुदाई की गई. जो नल जल योजना का पाइप लगाया गया वह कही एक फिट कही दो फीट जमीन के अंदर डाली गई थी. मौके पर बीडीओ रामजी पासवान, जेई ज्योति कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे. एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के आदेश पर छतौना पंचायत में जांच की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here