रोहतास जिले में अधिकारिक रूप से विभाग के निर्देशानुसार एक जून से ही बालू खनन बंद कर दिया गया है. लेकिन अवैध रूप से बालू खनन अब भी जारी है. पुलिस ने मंगलवार को नोखा थाना क्षेत्र से बालू लदे सात ट्रैक्टर को जब्त किया है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतः रोकथाम लगाने के लिए तीनों अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया है. विशेष टीम के द्वारा लगातार अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त खनन माफियाओं के गिरफ्तारी एवं वाहन के जप्त हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि खनन माफियाओं द्वारा नोखा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का ढुलाई किया जा रहा है.
जिसके बाद नोखा अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी कर नोखा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा कुल सात ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. एसपी ने कहा कि इस संबंध में नियमानुसार कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रोहतास पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है.