रोहतास में 11 मार्च को सातवां गुप्ताधाम महोत्सव का होगा आयोजन, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड मुख्यालय स्थित रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय परिसर में 11 मार्च 2023 को सातवां गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. एक दिवसीय गुप्ताधाम महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे. महोत्सव के एक दिन पूर्व गुप्ताधाम एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुप्ता धाम महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारियों से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने कहा कि गुप्ता धाम विश्व के प्राचीनतम पूजा स्थलों में से एक है. यह धाम पूरे मानव संस्कृति के लिए एक धरोहर है और रोहतास जिले को एक अद्भुत एवं विशिष्ट पहचान प्रदान करता है. कहा कि गुप्ता धाम के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए वहां राज्य सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

उक्त आयोजन चेनारी प्रखंड स्थित राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा. महोत्सव के लिए दिनांक 11 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है. डीएम ने कहा कि गुप्ता धाम के महात्म्य को दर्शाते हुए 11 मार्च को उक्त विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों को शिरकत करने का मौका दिया जाएगा. महोत्सव के एक दिन पूर्व दिनांक 10 मार्च को गुप्ताधाम एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चद्रशेखर प्रसाद सिंह, सासाराम एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी तथा गुप्ताधाम महोत्सव से जुड़े चेनारी के प्रबुद्धजन मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here