रोहतास जिले के रोहतास थाना के एसआई लक्ष्मी पासवान को निलंबित कर दिया गया है. एसपी आशीष भारती ने रोहतास मुख्य बाजार से एटीएम चोरी मामले में लापरवाही बरतने पर उक्त कार्रवाई की है.
एसपी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है. जांच में रात्रि गश्त में तैनात पुलिस पदाधिकारी एसआई लक्ष्मी पासवान को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेक्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है.
ज्ञात हो कि बीते 20 अप्रैल की रात में कुछ अपराधियों ने रोहतास मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर मशीन में रखे 24 लाख 59000 रुपए कंटेनर सहित ले भागे थे. सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर भी कैद हुई थी, परंतु घटना को 15 दिन बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. मामले में ना रुपयों की बरामदगी हुई है, ना चोरों की गिरफ्तारी हुई है.