रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के भवनाथपुर, जयंतीपुर व मधुकुपिया स्कूल के छह शिक्षकों को बीडीओ अनुराग आदित्य ने सस्पेंड कर दिया है. अनधिकृत रूप वेतन की राशि निकालने तथा तथ्यहीन स्पष्टीकरण का आरोप इन शिक्षकों पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को डीईओ संजीव कुमार ने नौहट्टा प्रखंड के विद्यालयों की जांच की गयी थी. जांच के आलोक में डीईओ की अनुशंसा पर बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव ने कार्रवाई की है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सह नियोजन इकाई के सचिव अनुराग आदित्य ने बताया किअनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र भेज स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. जबाब संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि भवनाथपुर विद्यालय के राजेंद्र दूबे ने 85 हजार 365 रुपए, अशोक कुमार ने 55 हजार 554 रुपए, प्रभात कुमार ने 52 हजार 458 रुपए एवं माध्यमिक विद्यालय जयंतीपुर के पवन बहादुर सिंह ने 77 हजार 532 रुपए वेतन की राशी अनाधिकृत रूप से निकासी की है, जबकि मधुकूपीया विद्यालय के धर्मेंद्र कुमार एवं विनोद कुमार द्वारा तथ्यहीन स्पष्टीकरण दिया गया है. जिसके कारण सभी छह शिक्षकों को निलंबित किया गया है. इस शिक्षकों से प्राप्त की गई वेतन राशि वसूली की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी.