रोहतास पुलिस का मानवीय चेहरा चर्चा में है. महिला सब इंस्पेक्टर की तत्परता ने एक किशोरी की जान बचा ली. दरअसल, रविवार दोपहर को एक किशोरी ने मौत को गले लगाने की नियत से डेहरी के सोन नद में छलांग लगाई थी. लोगों ने उसे नदी ने निकाला. तब किशोरी बेहोश थी और लोगों की भीड़ वहां लगी थी.
उसी रास्ते से गुजर रही सब इंस्पेक्टर माधुरी कुमारी ने भीड़ देखा तो गाड़ी रोक मामले की जानकारी ली. फिर तत्परता से किशोरी को अपनी गाड़ी से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर की गैर मौजूदगी में खुद ही बेहोश बच्ची के पेट से पानी निकालने लगी. महिला पुलिस के इस प्रयास से बच्ची की जान बच गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग महिला एसआई की मानवीयता की प्रशंसा कर रहे हैं. महिला एसआई द्वारा किशोरी की जान बचाने में दिखाई तत्परता के मामले में सोमवार देर शाम एसपी आशीष भारती खुद डेहरी नगर थाना पहुंचे और महिला सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर एएसपी सिम्मी एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.