रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एसपी विनीत कुमार ने सिसिरिता ओपी थाना का उद्घाटन किया. मौके पर एसपी ने ओपी के गश्ती वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी ने कहा कि इस नए ओपी के खुलने से ग्रामीणों को पुलिस की सुरक्षा मिलेगी.
कहा कि आपको सुरक्षा और सुविधा देना ही पुलिसिया धर्म है. पुलिस वैसे भी लोगों के लिए सदा तत्पर रहती है पर इसके लिए आम लोगों की सहयोग भी अति आवश्यक है. पुलिस सही दिशा और बेहतर कार्य करती है तो वो आपके सहयोग के बदौलत ही करती है. आप जितना साथ देंगे पुलिस उतना ही अपने कार्य का निर्वहन करने में सफल होगी. उन्होंने आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की भी अपील की है.
कार्यक्रम में सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय, नोखा पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष उमेश कुमार, स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि समेत कई लोग मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद एसपी ने नोखा थाना पहुंचकर निरीक्षण कर कांडों का समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने नोखा थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए.
विदित हो कि हाल के दिनों जिले में कई टीओपी व पुलिस चौकी खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में सिसिरिता में नया ओपी खोला गया है. गृह आरक्षी विभाग द्वारा 1981 में इस थाना के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद 1990 में अधिसूचना जारी की गई. जिसके आलोक में ओपी का उद्घाटन किया गया. ओपी के खुलने से गांव व उसके आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है. पिपरा खैरही सहित कई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ओपी खुलने से रात में नहर पर जाने में डर लगता था. अब पुलिस की उपस्थिति में अब रात में भी आ जा सकते हैं.