रोहतास में 23 तकनीकी सहायकों के वेतन पर रोक, समीक्षा बैठक में डीएम ने डीपीआरओ को दिए निर्देश; नल-जल योजना का भौतिक निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

रोहतास जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं संबंधित आकड़ो को पंचायत निश्चय सॉफ्ट पोर्टल पर प्रविष्टि के संबंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, सभी प्रखंडों के बीपीआरओ एवं सभी पंचायत तकनीकी सहायक मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक में डीएम द्वारा नल-जल योजना का भौतिक निरीक्षण की समीक्षा में पाया गया कि कुल 2258 योजनओं मे से मात्र 819 योजनाओं का ही निरीक्षण तकनीकी सहायक द्वारा किया गया है. जिसपर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते तकनीकी सहायकों के वेतन पर रोक लगा दिया गया. डीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की उपेक्षा अथवा लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा तथा संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि भौतिक निरीक्षण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण प्रखंड संझौली के अजय कुमार सिंह एवं प्रियंका कुमार, दिनारा के अनुज कुमार, नेहा कुमारी एवं रविरंजन सिंह, सूर्यपूरा के मनमीत कुमार, दावथ के अमन एवं संजू कुमारी नोखा के अमित कुमार, ज्योति कुमारी एवं रश्मि कुमारी, करगहर के सुनिल कुमार, मयंक कुमार गौतम एवं सुकेश कुमार, काराकाट के मनीष कुमार, नरगिस परवीन, सोनु कुमार पाल एवं उपेन्द्र कुमार गुप्ता, नौहट्टा के अनिता कुमारी एवं मो जावेद आलम तथा अकोढ़ीगोला आदर्श कुमार, मो फयाज अंसारी एवं पूजा कुमारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया है.

डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत योजनाओं का भौतिक निरीक्षण एवं पंचायत निश्चय सॉफ्ट पोर्टल पर प्रविष्टि कर लिया जाय. डीएम द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायत मे चल रहे नल-जल योजना एवं नाली गली योजना का शत-प्रतिशत मापी पुस्त अगले एक सप्ताह के अन्दर निश्चय सॉफ्ट पोर्टल पर इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here