माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने पर नोखा की शिक्षिका को पटना में किया गया सम्मानित

विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर पटना में महावारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षक एवं कर्मी को पुरस्कृत किया गया. जिसमें रोहतास जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ नोखा की शिक्षिका विनीता कुमारी को भी महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से सम्मानित किया गया है. इन्हें लैपटॉप, मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र दिया गया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास आयुक्त बिहार विवेक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत, अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विनय कुमार, यूनिसेफ की चीफ नफीसा शाफिक आदि अन्य लोगों की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया गया.

सम्मान मिलने से उत्साहित शिक्षिका विनीता कुमारी ने कहा कि सम्मान मिलने के बाद अब हम और अधिक उत्साह के साथ इस लोकोपयोगी कार्य को करेंगे ताकि इसका फायदा बच्चियों व समाज को मिले.

rohtasdistrict:
Related Post