रोहतास जिले के सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में खंडा चांदी गांव के समीप सोमवार को कार और डंपर वाहन की भीषण टक्कर हो गई। घटना पति-पत्नी समेत तीन की मौत हो गई है। जबकि, बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एनएमसीएच जमुहार में चल रहा है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है।
जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। पति-पत्नी की मौत मौके पर हो गई। जबकि, तीसरे सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौत इलाज के क्रम में हो गई है। पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों ने बताया कि बघैला थाना क्षेत्र के पंडरिया के वीरेंद्र पांडेय का इलाज एनएमसीएच में चल रहा था। आज वह अपना इलाज कराकर पत्नी इंदा देवी और बेटी के साथ गांव लौट रहे थे। एनएमसीएच में ही स्वास्थ्य कर्मी अगरेर थाना क्षेत्र के खुदुनु निवासी गुड्डू कुमार भी कार में सवार हो गए। कार अमरा तालाब से होते हुए जैसे ही सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी खडा गांव के पास पहुंची, एक बेकाबू वाहन ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पति – पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक वीरेंद्र पांडे की बेटी का फिलहाल इलाज जारी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सासाराम मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में अज्ञात डंफर की टक्कर से तीन की मौत हुई है। एक घायल का इलाज चल रहा है। कार का चालक सुरक्षित है। दुर्घटना के बाद डंपर का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।