रोहतास जिले के दरिगांव थाना की पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की अपाची बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने दरिगांव थाना क्षेत्र के खैरा पुल के पास एक अपाची बाइक के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर विवेक कुमार और विजय कुमार चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव के निवासी है. जबकी मुकेश कुमार मल्हीपुर गांव का निवासी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार की गई.
साथ ही यह भी बताया गया कि उक्त बाइक को चंदौली से 10 मई को चोरी की गई थी. जिसको बेचने के लिए दरिगांव लाया गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों का संबंध अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह से भी हो सकता है. इनसे पूछताछ की जा रहा है और इनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.