मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में संयुक्त सुरक्षा चौकी का हुआ उद्घाटन

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में कैमूर पहाड़ी के तलहटी में बसे मां तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की सुरक्षा, उनसे मधुर व्यवहार और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए पर्यटक पुलिस की सेवा साल के अंतिम दिन से शुरु की गई. इसके लिए संयुक्त सुरक्षा चौकी सह पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गयी है. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को एसपी आशीष एवं डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने संयुक्त रूप से किया.

एसपी ने संयुक्त सुरक्षा चौकी पर पर्यटकों की हर सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि चौकी में प्राथमिक उपचार के लिए किट बॉक्स भी रहेगा. शिकायत व सुझाव पुस्तिका भी रहेगी, जिसमें तुतला धाम में आने वाले पर्यटक कमी महसूस होने पर सुझाव पुस्तिका में अपनी बात लिखेंगे. डीएफओ ने कहा कि संयुक्त सुरक्षा चौकी खुलने से मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने एवं पुरे पर्यटन क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान होगी. साथ ही यहां आने वाले पर्यटक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे.

विदित हो कि मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल पर पर्यटकों का दबाव होने से कई बार परेशानी की स्थिति बनती है. लंबे समय से यहां पर्यटकों के लिए अलग पुलिस स्टाफ की ज़रुरत महसूस की जा रही थी. अब जब पर्यटन चौकी बनने जा रही है, तो कानून व्यवस्था एवं पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर स्थिति में सुधार आएगा. मौके पर डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, प्रशिक्षु आईएफएस राजकुमार एम, तिलौथू थानाध्यक्ष कृपालजी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार शर्मा, वन विकास समिति के अध्यक्ष जयभगवान सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष गुरुचरण यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here