रोहतास: स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा पर प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का हुआ आयोजन, कई विषयों पर की गई चर्चा

जिला मुख्यालय सासाराम स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए डीडीसी-सह-उपाध्यक्ष जिला जल और स्वच्छता समिति की अध्यक्षता में स्वच्छता कर्मी की सुरक्षा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक और वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 में चयनित 100 ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक ने प्रशिक्षण में भाग लिया. जिसमें स्वच्छता कर्मियों को सप्ष्ट निर्देश दिया गया कि कार्य करते समय सैनिटेशन किट का प्रयोग करें, यह स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

सभी प्रखण्ड समन्वयक और स्वच्छता पर्यवेक्षक को आवश्यक निर्देश दिए. जिसमें घर-घर से कचरा का संग्रहण कर पंचायत में निर्मित अपषिष्ट प्रसंस्करण इकाई में समुचित प्रबंधन किया जाना, नालियों की नियमित सफाई प्रमुख रहा. साथ ही सभी स्वच्छता कर्मी-स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि कार्य करते समय सैनिटेशन किट का उपयोग करें. इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा और ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य सफलता पूर्वक चलता रहेगा.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here