रोहतास जिले के नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर में शराब की होम डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. जिसमें दो युवकों के बीच शराब की खरीद और बिक्री की जा रही थी. वीडियो में अंग्रेजी शराब की दो बोतलों की कीमत 1200 रुपए बताई जा रही थी तथा शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक द्वारा नासरीगंज थानाध्यक्ष सहित पुलिस के संरक्षण में शराब की होम डिलीवरी करने की बात कही जा रही थी.
मामले में रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता में बताया कि शराब की होम डिलीवरी वाले वायरल वीडियो मामले को काफी गंभीरता से लिया गया. बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम दो लोगों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि जांच में पाया गया कि उक्त वीडियो प्रायोजित ढ़ंग से पुलिस की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से बनाया गया है. जिसके बाद विशेष टीम ने वीडियो में दिख रहे अभियुक्तों की पहचान कर छापेमारी के दौरान वीडियो में शराब खरीदने वाला व्यक्ति तिलसा गांव निवासी उज्जवल कुमार उर्फ बब्लू को गिरफ्तार किया. जिसके पास से घटना के समय पहना हुआ टीशर्ट एवं गेदुआ रंग का गमछा तथा एयरफोन बरामद किया गया है.
एसपी ने कहा कि उज्ज्वल का स्वीकारोक्ति ब्यान लिया गया, जिसमें उसने बताया कि अमियावर निवासी गांधी चौधरी के कहने पर शराब खरीद-बिक्री करने एवं थानाध्यक्ष को पैसा देने की बात का वीडियो 10 अप्रैल को अमियावर पंचायत भवन के पास बनाया गया. उक्त वीडियो अमियावर के सौरभ कुमार सोनू एवं इनके एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से बनाया गया, जिसके बाद छापेमारी कर सौरभ कुमार सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि गांधी चौधरी के द्वारा ही 12 सौ रुपया एवं शराब का दो बोतल उपलब्ध कराया गया था. उक्त वीडियो बनाने के बाद 12 सौ रुपया एवं दोनों शराब का बोतल गांधी चौधरी के द्वारा वापस ले लिया गया तथा वीडियो बनाने के बदले में पांच-पांच सौ रुपया दिया गया था.
एसपी ने बताया कि बालू माफिया गांधी चौधरी पर अवैध बालू खनन, हत्या सहित कई अपराधिक मामले बिहार सहित झारखंड में कुल 13 मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पूर्व ही नासरीगंज के अमियावर में जर्जर लोहे के पुल के अवशेष की चोरी में भी गांधी चौधरी की साजिश थी. जिसका रोहतास पुलिस ने उक्त मामले में संलिप्त 8 लोगो की गिरफ्तारी कर साजिश को नाकाम कर दिया गया था. उसी से नाराज होकर गांधी चौधरी ने पुलिस की छवि को बदनाम करने के उद्देश्य से प्रायोजित तरीके से शराब की होम डिलीवरी पुलिस के संरक्षण में करने का वीडियो वायरल किया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त वायरल वीडियो मामले में सनलिप्त अन्य लोगो की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.