रोहतास में विरासत विकास समिति की दो सदस्यीय टीम ने पर्यटन विकास के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक, पर्यटन स्थलों का किया निरीक्षण

बिहार विधानसभा की बिहार विरासत विकास समिति की दो सदस्यीय टीम सोमवार देर शाम सासाराम पहुंची. जिसमें गया के विधायक प्रेम कुमार एवं कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव शामिल हुए. समिति द्वारा अधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें समिति के सदस्य विधायक प्रेम कुमार ने रोहतास जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल शेरशाह सूरी का मकबरा, तुतला भवानी, मांझर कुंड, चौरासन मंदिर, भलुनी धाम, गुप्ता धाम, चन्दनतन शहीद पहाड़ी, अशोक का शिलालेख, ताराचंडी धाम व रोहतासगढ़ किला सहित प्रमुख 26 पर्यटन स्थलों पर चर्चा एवं विमर्श किया.

समिति द्वारा बताया गया कि बिहार में बहुत से स्थल ऐसे है जिनको उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. समिति ऐसे उपेक्षित तथा अनजान स्थलों को विकसित करना चाहती है. सदस्य द्वारा बताया गया कि पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए सम्पर्क पथ, ठहरने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, विद्युत आदि की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से चिन्हित स्थलों को विकसित करने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित करने का अनुरोध किया. साथ ही, उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारी से वृक्षारोपण हेतु योजना बनाने तथा इस योजना में सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राईवेट विद्यालयों को भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया.

बैठक के अगले दिन आज समिति द्वारा ताराचंडी धाम, तुतला भवानी धाम एवं गीताघाट आश्रम का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के अवसर पर उनके द्वारा तुतला भवानी धाम में पौधारोपण, बटरफ्लाई पार्क, अवैध खनन पर रोक लगाने, राड़क सुविधा में सुधार, पुलिरा बल हेतु ठहरने की व्यवस्था हेल्पलाईन की सुविधा, स्वास्थ्य की सुविधा, जलमिनार की सुदृण व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया. समिति के सदस्य प्रेम कुमार ने कहा कि जिले में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं. उत्कृष्ट पर्यटन स्थलों को और विकसित करने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here