रोहतास: मृतका नीतू के परिजनों से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग उठाई

रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के मीठोपुर गांव निवासी निवासी कमलेश कुशवाहा की पुत्री 19 वर्षीय नीतू कुमारी के लापता होने के बाद दो दिन पूर्व अगरेर नहर से शव बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है। इस सरकार में कोई भी अपराधी क्राइम करके बच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि कमलेश कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी की हत्या की जानकारी जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने परिजनों से मिलने का कार्यक्रम बनाया। फिर पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत की। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस सरकार में कोई अपराध करके बच नहीं सकता है। जिस तरह से नबीनगर में श्रेया हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई। ठीक उसी तरह नीतू हत्याकांड का भी खुलासा जल्द होगा। इस पूरे मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 27 जून को नीतू कुमारी अपने पिता के मोबाइल से किसी से बात की थी। वहीं इसके बाद वह पिता का मोबाइल लेकर दिन के 1:30 बजे घर से निकली। लेकिन, जब शाम तक वह नहीं लौटी तो दो दिनों तक परिजनों ने आसपास में पता किया। फिर 29 जून को इसकी सूचना इंद्रपुरी थाना की पुलिस को दी गई। लेकिन इसी बीच रोहतास पुलिस ने अगरेर थानाक्षेत्र के मोकर गांव के पास नहर से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद उस शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा गया। इसके बाद 30 जून को इंद्रपुरी थाना पुलिस के कहने पर परिजनों ने अज्ञात शव की पहचान नीतू कुमारी के रूप में की, जिसके बाद कोहराम मच गया।

परिजनों ने सोमवार एक जुलाई को मृतक के शव का दाह संस्कार कर दिया। परिजन उमेश कुमार और अमित कुमार का आरोप है कि बीए पार्ट-एक की छात्रा नीतू से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया। परिजन इसकी जांच की मांग की है। डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवती चुकी बीए की छात्रा थी, उसके कॉपी किताब तथा घर के उसके सामान भी देखे गए हैं। मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही उसके सहेलियां तथा अन्य परिजनों से बातचीत कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इधर, बुधवार को डेहरी और सासाराम में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर नीतू हत्या मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग पुलिस-प्रशासन से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here