रोहतास में जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवा कलाकारों ने बिखेरा जलवा, डीएम बोले- प्रतिभाएं हर किसी में छुपी होती बस उसे मंच प्रदान कर निखारने की जरूरत

रोहतास में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन रोहतास द्वारा सासाराम शहर के मल्टीपर्पस हॉल में गुरुवार को को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं डीडीसी शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीईओ संजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने कहा कि किसी भी देश के विकास में कला और संस्कृति का महत्‍वपूर्ण योगदान होता है. युवा उत्सव एक ऐसा मंच है जिसमें युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है. युवा ही देश के भविष्य हैं. उन्हें अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. प्रतिभाएं हर किसी में छुपी होती है बस उसे मंच प्रदान कर निखारने की जरूरत है. बच्चों को खेल-कूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर रुचि लेना चाहिए. डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में कई विधा में प्रतिभागी भाग ले रहे है. उनके बीच प्रतिस्पर्धा होगी. उन्होंने अच्छे शिक्षा के साथ खेल कूद और सांस्कृतिक कलाओं में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की प्रेरणा दी.

युवा महोत्सव में जिले से के दूर-दूर से आए हुए प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस जिला युवा महोत्सव में आयोजित विधाओं में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृत्ता, लोकगीत एकल, चित्रकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र और मूर्तिकला की विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की. जिसमें लोकगीत एकल में उत्तम मिश्रा को पहल स्थान, चंदन सिंह को दूसरा स्थान एवं उत्तम तिवारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. चित्रकला में पहले स्थान पर प्रीतम कुमारी, दूसरे स्थान पर आशी गांधी एवं तीसरे स्थान पर दिव्या कुमारी रही. छायाचित्र मे पुष्पेंद्र राज मेहता पहले, दिव्या अधिरत दूसरे एवं अंशु कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

हस्तशिल्प कला में आदित्य प्रकाश गुप्ता ने पहला, नीतू कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि मूर्तिकला में रंजन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय गायन में आदिति और रेखा टॉप स्थान पर रहीं. लघु नाटक में सुधीर कुमार एवं उनकी टीम को पहला, रागिनी कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. समूह लोकनृत्य में विवेकानंद उच्च विद्यालय रेडिया को पहला, दिव्या कुमारी को दूसरा एवं किरण कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. विजयी कलाकारों को पुरस्कार वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया.

निर्णायक मंडल में सचिन कुमार, शशि भूषण चौबे, हरेंद्र कुमार, पंडित जनेश्वर चौबे, ओम केश्वर चौबे, वंदना कुमारी, सूरज कुमार मिश्रा, डॉ एके अल्वी, रंजीता कुमारी, मित्तल कुमारी, शैलेंद्र कुमार आनंद, आनंद शंकर त्रिपाठी, नवीन कुमार दुबे, राकेश कुमार, विश्वजीत कुमार कश्यप, विक्रांत कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद शाकिर अली, अमित कुमार, आलोक कुमार, संजीव कुमार तथा विनय कुमार शामिल थे. जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पश्चात राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए विजयी कलाकारों का चयन किया गया. जो 8 से 9 जनवरी तक छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here