रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र में परसथुआ बाजार के मोहनियां रोड में गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय के गेट के पास रविवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. मृतक की पहचान कैमूर जिले के रामगढ़ थाना के टैंया गांव निवासी हरिहर साह के 28 वर्षीय पुत्र कृष्णा साह के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि गोली बिलकुल नजदीक से युवक की कनपटी पर मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों के मुताबिक गोली चलने की आवाज पर वे दौड़कर पहुंचे, तो देखा कि युवक खून से लथपथ हो अपने बाइक के ऊपर पड़ा है. वारदात के बाद अपराधी मौके से बड़ी आसानी से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया.
थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के मुताबिक घटना लगभग शाम के पांच बजे की है. मृतक के पास से मिली पहचान पत्र से पता चला कि वह रामगढ़ के टइया गांव का रहने वाला है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. उक्त मृतक युवक आर्केस्ट्रा कंपनी का संचालक है. उसे किसी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. उसी से मिलने के लिए वह कॉलेज गेट के पास खड़ा हो इंतजार कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मर दी.
गोली किस वजह से मारी गई है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि युवक काम से परसथुआ बाजार गया था. बताया कि मृतक के पिता गल्ला का व्यवसाय करते हैं. चार बेटों में कृष्णा साह सबसे छोटा था. उसकी शादी 10 दिन बाद तय थी. आगामी 5 फरवरी को तिलक आना था और 9 फरवरी को शादी होनी थी. लेकिन शादी के 10 दिन पहले हत्या कर दी गई.