रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखिंडा लख नहर के पास से मंगलवार देर शाम एक किशोर शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नोखा के भावाडिहरी गांव निवासी भगवान प्रजापति के 13 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में की गई है. सूरज की मौत कैसे हुई है इसका पता नहीं चल पाया है.
परिजनों का कहना है सूरज सोमवार सुबह से ही गुम था. परिजनों ने बहुत खोजा की लेकिन नहीं मिला. मंगलवार देर शाम जब श्रीखिंडा लख पर एक शव मिलने की बात आई तो उसकी पहचान सूरज के रूप में हुई. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. बेटे की मौत की सूचना से भगवान प्रजापति के घर में कोहराम मच गया है.
परिजनों ने बताया कि सुबह वह घुमने निकला था. लेकिन अब उसका शव नहर में कैसे पहुंचा यह नहीं कहा जा सकता. परिजन के मुताबिक मृतक को मिर्गी की बिमारी थी. संभवतः वह नहर किनारे टहल रहा होगा, इस बीच मिर्गी का दौरा पड़ा होगा और नहर में जा गिरा होगा. स्थानीय लोगों के सूचना पर नोखा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.