नोखा: विजय जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पांच लोग घायल

रोहतास जिले नोखा थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 18 रघुनाथपुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बारे में बताया जाता है कि नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में वार्ड नंबर-18 के विजय प्रत्याशी अलिशेर अंसारी का चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकला हुआ था.

इसी दौरान पटाखा छोड़ने का विरोध उप मुख्य पार्षद पद के पराजित प्रत्याशी मुन्ना कुमार के तरफ से किया गया. जिसके बाद पराजित प्रत्याशी मुन्ना कुमार तथा उनके समर्थकों के साथ हाथापाई हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए तथा मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में मुन्ना कुमार व मायादेवी भी घायल हुए हैं. साथ ही विजय प्रत्याशी के बड़े भाई शमशेर अंसारी, हसन शेर व सुलतान अंसारी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना पर नोखा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here