रोहतास के प्रसन्नजीत बने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट

प्रसन्नजीत सिंह

डालमियानगर के रत्तू बिगहा निवासी प्रसन्नजीत सिंह अब भारतीय नौसेना की ओर से देश की सरदह पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे. प्रसन्नजीत सिंह का चयन भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर किया गया है. इनके पिता प्रेमचंद सिंह एक साधारण परिवार से हैं और डालमियानगर में ही अपना एक छोटा सा व्यापार करते हैं. जबकि मां गीता देवी अकोढी गांव में आंगनबाड़ी सेविका हैं. पड़ोसियों की मानें तो सीमित संसाधनों के बल पर संतानों को अच्छी परवरिश एवं शिक्षा दी.

प्रसन्नजीत वर्ष 2013 में सैनिक स्कूल झुमरी तिलैया से मैट्रिक पास किए थे. फिर वर्ष 2015 में आईएससी में 96 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड के कोडरमा जिला का टॉपर बने. वर्ष 2016 में देश के सर्वोच्च सैन्य परीक्षा एनडीए में उत्तीर्ण होकर नौसेना के लिए चयनित हुए. हाल में वह भारतीय नौसेना अकादमी केरल से सब लेफ़्टिनेंट कोर्स से पासआउट हो गये.

फाइल फोटो: प्रसन्नजीत सिंह

प्रसन्नजीत ने बताया कि वह बचपन से ही सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे. यह अवसर अब उन्हें प्राप्त हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here