रोहतास: प्रधानमंत्री आवास की राशि लेकर अर्द्ध निर्माण के बाद जमीन को बेच डाला, बीडीओ ने लाभुक पर दर्ज कराया केस

फाइल फोटो

रोहतास जिले के संझौली पंचायत के वार्ड नंबर पांच में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर अर्द्ध निर्माण के बाद जमीन बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सर्फराजुद्दीन अहमद ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वर्ष 2016-17 के आवास लाभुक मीना देवी पति दिनेश प्रसाद गुप्ता को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया था.

जिस जमीन को योजना चयन के लिए खाता संख्या व प्लॉट नंबर जमा किया गया, उस जमीन पर अपना आवास का निर्माण कराया जा रहा था. इस योजना में प्रथम क़िस्त 55 हजार दिया गया. अर्ध निर्माण के बाद द्वितीय क़िस्त के रूप में 45 हजार रुपये खाते में दी गई, लेकिन लाभुक द्वारा अपनी आवास योजना का निर्माण नहीं किया जा रहा था. डेढ़ डिसमिल जमीन पर अर्ध निर्मित आवास निर्माण को पूर्ण करने के लिए नोटिस भी दी गई. लेकिन आवास निर्माण में प्रगति नहीं हुई.

कई बार उससे आवास को पूर्ण करने के लिए कहा गया. लेकिन आवास जितना निर्माण किया था वैसा ही छोड़ दिया गया था. भौतिक सत्यापन करने के दौरान यह बात सामने आई कि आवास के लिए चयनित जमीन की बिक्री कर दी गई है. जांच में यह सही पाया गया. जिस पर आवास योजना के लाभुक पर संंझौली थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि आवास योजना की राशि लेने के बाद भी आवास की जमीन को बेचने पर मीना देवी पर बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here