रोहतास: झाड़ी में फेंकी मिली नवजात बच्ची, चाइल्ड लाइन ने अस्पताल में करवाया भर्ती

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के डेहरी-अकबरपुर एनएच टू सी मुख्य पथ के समीप फारूगंज के समीप झाड़ी में मंगलवार की अहले सुबह लावारिश हालत में पड़ी एक नवजात बच्ची मिली. सड़क किनारे नवजात को फेंके जाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. थाना की सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया.

बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह तिलौथू साईं मंदिर के संयोजक मनमोहन मिश्रा टहलने के लिए निकले थे. इसी क्रम में कुछ दूर जाने पर सड़क के किनारे झाड़ी से अचानक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. कुछ पल के लिए मनमोहन मिश्रा ने रोने की आवाज सुन डर गए. बाद में और दो-चार लोगों ने हिम्मत जुटाकर देखा तो नवजात बच्ची झाड़ी में विलख-विलख कर रो रही थी. उसके बाद लोगों ने तत्काल तिलौथू थानाध्यक्ष को फोन कर पूरी घटना के जानकारी दी.

पुलिसकर्मी के आने से पहले ही तिलौथू निवासी विजयंती देवी ने नवजात बच्ची को उठाकर अपने घर लेकर चली गई. उसके बाद घरेलू उपचार किया. सूचना मिलने के बाद तिलौथू थाना के पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना चाइल्ड सेंटर को दी. सूचना पाकर पहुंचे चाइल्ड लाइन सब सेंटर परिवर्तन विकास तिलौथू की अर्पिता कुमारी ने नवजात बच्चे को अपने साथ ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इधर लावारिश हालत में नवजात बच्ची मिलने की खबर पाकर कई लोग उसे गोद लेने अस्पताल पहुंच गए. लेकिन चाइल्ड लाइन ने बच्ची को किसी के हवाले नहीं किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here