सासाराम में आरपीएफ ने दो ट्रेनों से 12 लाख कीमत के 12 किलो गांजा व 20 बोतल शराब किया बरामद

सासाराम स्टेशन पर रेल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बुधवार को विभिन्न ट्रेनों से 12 किलोग्राम गांजा व 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. आरपीएफ की सक्रियता को देख कथित माफिया शराब व गांजा को ट्रेन में छोड़कर जहां-तहां फरार हो जा रहे हैं. दीपावली और छठ पर्व में सुरक्षित यात्रा के लेकर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सासाराम स्टेशन से गुजरने वाली हरेक ट्रेनों में सर्च अभियान किया जा रहा है. इसी क्रम में रेल पुलिस सासाराम ने गांजा व शराब बरामद किया है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर सासाराम पीके रावत ने बताया कि ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर सासाराम स्टेशन पर रुकी थी. जांच के क्रम में ट्रेन के कोच से लावारिस हाल में एक नीले रंग का ट्रॉली बैग बरामद किया गया. पूछताछ करने पर आस-पास उसका कोई दावेदार नहीं मिला. ट्रॉली बैग को गाड़ी से नीचे उतार जांच किया गया तो उसमें पीले रंग के प्लास्टिक में लपेटकर टैप किया हुआ छह बंडल गांजा बरामद किया गया.

जिसकी वजन 12 किलोग्राम पाया गया. बरामद गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख है. इसके अलावे गाड़ी संख्या 18612 वाराणसी रांची एक्सप्रेस में एक काला बैग में 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. लिखित प्राथमिकी के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक ट्रेन में शराब व गांजा रखने वाले धंधेबाजों को भी सीसीटीवी के माध्यम से खंगाल जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here