15 से सासाराम-आरा डेमू व 14 से आसनसोल-वाराणसी मेमू पैसेंजर चलेगी

फाइल फोटो: सासाराम-आरा रेलखंड पर डेमू पैसेंजर ट्रेन

करीब एक साल बाद सासाराम-आरा रेलखंड पर सासाराम-आरा व आरा-सासाराम जोड़ी डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 15 मार्च से शुरू होगा. जबकि वाराणसी-गया-आसनसोल के बीच पहली मेमो स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 14 मार्च से शुरू होगा. इन ट्रेनों में पैसेंजर ट्रेन का ही भाड़ा यात्रियों से लिया जाएगा.

Ad.

03671 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर सुबह 7:20 में आरा से खुलेगी. जो गडहनी, चरपोखरी हाल्ट, नगरी ग्राम, पीरो, नोनार हाल्ट, हसन बाजार, बिक्रमगंज, घुसिया कला हाल्ट, मानी नगर, संझौली हाल्ट, गढ़नोखा, बरांव मोड़ रुकते हुए सुबह 10:20 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी. जबकि 03672 सासाराम-आरा डेमू सुबह 11:15 में सासाराम जंक्शन से खुलेगी. जो बरांव मोड़, गढ़नोखा, संझौली हाल्ट, मानी नगर, घुसिया कला हाल्ट, बिक्रमगंज, हसन बाजार, नोनार हाल्ट, पीरो, नगरी ग्राम, चरपोखरी हाल्ट, गडहनी स्टेशन रुकते हुए 2:20 में आरा जंक्शन पहुंचेगी.

फाइल फोटो: सासाराम-आरा रेलखंड पर डेमू पैसेंजर ट्रेन

03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर दोपहर 3:30 बजे आरा जंक्शन से खुलेगी. जो गडहनी, चरपोखरी हाल्ट, नगरी ग्राम, पीरो, नोनार हाल्ट, हसन बाजार, बिक्रमगंज, घुसिया कला हाल्ट, मानी नगर, संझौली हाल्ट, गढ़नोखा, बरांव मोड़ रुकते हुए शाम 6:25 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी. जबकि 03674 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर शाम 6:50 में सासाराम जंक्शन से खुलेगी. जो बरांव मोड़, गढ़नोखा, संझौली हाल्ट, मानी नगर, घुसिया कला हाल्ट, बिक्रमगंज, हसन बाजार, नोनार हाल्ट, पीरो, नगरी ग्राम, चरपोखरी हाल्ट, गडहनी स्टेशन रुकते हुए रात 11 बजे आरा जंक्शन पहुंचेगी.

वहीं 03553 आसनसोल-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 14 मार्च से शुरू होगा, जबकि 03554 वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन 15 मार्च से शुरू किया जाएगा. इस ट्रेन का ठहराव डेहरी एवं सासाराम स्टेशन पर है. इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की घोषणा से यात्रियों में हर्ष है. पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्यामसुंदर पासवान एवं स्वाति पटेल ने रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया है. सदस्यों ने कहा कि इन ट्रेनों के शुरू होने से लोकल यात्रियों को अपनी यात्रा करने में आसानी हो जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here