सासाराम एएसपी ने खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, पोस्ट ऑफिस चौराहा पर खड़े होकर करते रहे आने-जाने का इशारा

सासाराम शहर में जाम स्थायी समस्या बन गई है. सुबह होने से लेकर देर शाम तक जाम लगने से शहरवासी आजिज आ चुके हैं. मंगलवार को भी पोस्ट ऑफिस चौराहा से लेकर गौरक्षणी ओवरब्रिज और डेहरी रोड में जाम लग गया था. जिसकी सूचना मिलते ही सासाराम एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पहुंच स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाला.

Ad.

एएसपी खुद आने जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस की तरह इशारा करते नजर आए. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ाई से पेश आयी. सड़क पर बाइक और ऑटो खड़ी करने वाले चालकों की जमकर क्लास ली गई. जिसके बाद कुछ हद तक जाम को नियंत्रित किया जा सका.

इस दौरान एसपी वाहन चालकों को लाइन में ही चलने की हिदायत भी दिए. इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए. वहीं जाम से गुस्से में दिखे कई लोगों ने कहा कि पोस्ट ऑफिस चौराहा, समाहरणालय गेट के सामने ही फुटपाथ पर सब्जी दुकानें लगी है. ऐसे में जाम से निजात के लिए अब नीति नहीं नीयत की जरूरत है.

लोगों ने कहा कि बस पड़ाव को पूरी तरह से शहर से बाहर करने और ऑटो के लिए अलग से पड़ाव बनाने की जरूरत है. सकारात्मक प्रयास करने से इस समस्या का निदान हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here