सासाराम: ओवरलोडिंग के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 17 ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त

रोहतास में अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार रात को भी जीटी रोड फोरलेन पर दरिगांव गांव थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया, इसमें 17 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जब्त किए गए है.

बुधवार रातभर चले अभियान में सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में परिवहन तथा खनन विभाग द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. इस दौरान 17 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर डरिगांव थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया हैं. डीटीओ प्रवीण चंदन ने बताया कि सभी वाहनों पर मोटर व्हेकिल एक्ट के सुसंगत धाराओं से परिवहन विभाग द्वारा आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है. जब्त ट्रकों से परिवहन विभाग द्वारा 15 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

बताया कि इन वाहनों को सुरक्षार्थ दरिगांव थाना को सौंप दिया गया है. इसके बाद खनन विभाग के द्वारा भी जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी, दोनो विभागों के जुर्माना भुगतान के बाद ही जब्त वाहन विमुक्त किए जायेंगे. बताया कि खनन विभाग द्वारा जुर्माने की राशि का आकलन किया जा रहा है.

इसके पूर्व गत शनिवार रात 14 मई को भी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चले अभियान 18 ओवरलोडेड बालू लदे वाहन जब्त किए गए थे. बताया कि रोहतास जिलांतर्गत ओवरलोडेड तथा अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु खनन टास्क फोर्स की बैठक में लगातार सभी संबंधितों को निर्देश दिए गए है, उसी के आलोक में कार्रवाई जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here