बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले के सभी सात विधानसभा सीटों पर कुल 116 प्रत्याशी हैं. इस बार तीन विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो ईवीएम लगेंगे, क्योंकि सासाराम विधानसभा क्षेत्र में 20, करगहर में 20 और दिनारा क्षेत्र में भी 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस कारण इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हर बूथ पर दो-दो ईवीएम लगाये जाएंगे. प्रशासनिक अधिकारियों ने तीनों विधानसभा क्षेत्र में डबल ईवीएम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.
जबकि विधानसभा चेनारी में 15, नोखा में 15, डेहरी में 14 और काराकाट में 13 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं. इस कारण इन चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर एक-एक ईवीएम लगेंगे.