सासाराम नगर निगम ने आम लोगों से बजट पर मांगा सुझाव, ऐसे भेजें अपना सुझाव

सासाराम नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक आम बजट को लेकर पहले शहरवासियों के सुझाव लिए जाएंगे और उसके अनुसार बजट तैयार किया जाएगा. शहरवासी आम बजट के संबंध में अपना बहुमूल्य सुझाव 20 फरवरी 2022 तक नगर निगम सासाराम के ईमेल आईडी nagarparishadsasaram@gmail.com पर भेज सकते है.

स्पीड पोस्ट या कार्यालय में जाकर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं. नगर आयुक्त शेखर आनंद ने कहा है कि 20 फरवरी के बाद किसी भी तरह की सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सासाराम नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विधुत पोलों पर अधिष्ठापित लाइट सही तरीके से कार्य कर रहा है या नहीं, शहरवासी इसकी भी सूचना कार्यालय को दे सकते है, ताकि कार्यालय स्तर से इसकी मरम्मती ससमय कराया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here