सासाराम: नगर निगम मेयर के पति व भसुर महिला सफाई कर्मी ने दर्ज कराई FIR, मेयर ने बताया साजिश

मेयर काजल कुमारी

सासाराम नगर निगम की मेयर काजल कुमारी के पति विकास कुमार और पति के बड़े भाई मिथिलेश सिंह पर एक महिला द्वारा जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. इसे लेकर मेयर काजल कुमारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर कहा कि पति व भैसुर पर षडयंत्र के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने साजिश के पीछे नगर आयुक्त का हाथ बताया.

मेयर ने कहा कि सफाई कर्मी सह वार्ड 44 अमरा तालाब की रहने वाली महिला गुड़िया देवी ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. कहा कि महिला गुड़िया देवी पिछले दिनों निजी आवास पर प्रधानमंत्री आवास योजना किस लिए पहुंची थी. उस समय उसकी मुलाकात उनके पति या उनके बड़े भाई से नहीं हुई थी. जबकि महिला ने अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मेयर ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है.

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला सफाई कर्मी ने सोमवार को मेयर के प​ति और उसके बड़े भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. इधर मेयर के परिवार पर प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला गुड़िया ने कहा कि वह आवास योजना का लाभ लेने के लिए मेयर के यहां गई थी. वहां उसके साथ गलत व्यवहार किया गया. इसके साथ ही जातिगत शब्द भी बोला गया. उसने अपने मन से बिना किसी दबाव के प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here