सासाराम: जीएनएम छात्रावास में लगी आग, काबू पाया गया

सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएम स्कूल व छात्रावास में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. छात्रावास के सभागार से धुआ निकलने लगी, तो छात्रावास में मौजूद लड़कियों ने बाहर भागते हुए हल्ला मचाया. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर फायर नियंत्रण यंत्र से आग को बुझा दिया है.

हालांकि घटना कैसे हुई इसको लेकर अभी संसय बनी हुई है. क्योंकि जिस सभागार में यह आग लगने की घटना हुई है. वहां गुरुवार को नर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था. नर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन जिस टेबल पर किया गया था, वह टेबल भी जल गया है. साथ ही हॉल का फॉल सीलिंग पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया है. जीएनएम प्रिंसपल श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि शोर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here