सासाराम: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के उपाय और ट्रैफिक के नियम के बारे में दी गई जानकारी

सड़क सुरक्षा माह के तहत सासाराम में जिला परिवहन कार्यालय के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक नियम के बारे में लोगों की जानकारी दी गई. कलेक्ट्रेट गेट के समीप नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया गया. गीत, संगीत एवं अभिनय के माध्यम से यातायात नियमों को ले लोगों को जागरूक किया गया.

सड़क दुर्घटना में किस तरह लोगों की मृत्यु होती है, इसके बारे में बताया गया. हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार किस तरह दुर्घटना से चोटिल होते हैं अथवा मृत्यु होती है, यदि हेलमेट पहने होते तो वे मृत्यु से कैसे बचते हैं. इस बारें में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई. डीटीओ राम बाबू ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा वर्ष 2024 की थीम सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा है. सड़क सुरक्षा एवं वाहन चालकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सबका प्रयास एवं भागीदारी की आवश्यकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here