सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व बचपन बाचाओ आंदोलन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को ऑपरेशन आहट के तहत प्लेटफॉर्म संख्या दो व पांच से पांच बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है. वहीं इस दौरान दो तस्कर को गिरफतार किया गया है.
आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि ऑपरेशन आहट के तहत विशेष निगरानी चेकिंग करने के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर 5 नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी करवाने के लिए लेकर जाते दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर बाल तस्करों ने बताया कि 5 बच्चों को बाल मजदूरी कराने के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे. इसके लिए बच्चों को हर महीने 12000 रुपए दिया जाना था. गिरफ्तारी के बाद सभी बच्चों को परिजनों को सुपुर्द करने के लिए चाइल्ड हेल्प लाईन को सूचित किया गया. सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाईन सासाराम की सदस्य रंजु कुमारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पहुंची. तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के 21 वर्षीय अमीरुल इस्लाम और गया के 22 वर्षीय सुदेश कुमार के रूप में हुई.