शेरशाह सूरी महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर कुणाल गांजावाला व श्रद्धा पंडित की आवाज से सजेगी शाम, स्थानीय कलाकार भी देंगे प्रस्तुति; मकबरा पर की जाएगी आकर्षक लाइटिंग

फाइल फोटो

सासाराम में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन रोहतास द्वारा 21 एवं 22 मई को शेरशाह महोत्सव-2023 का आयोजन किया जाएगा. दो दिवसीय मुख्य कार्यक्रम न्यू फजलगंज स्टेडियम में किया गया है. महोत्सव में देश के जाने-माने गायकों की सुर संगीत से महफिल सजेगी. शेरशाह सूरी के मकबरा पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी. महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. 

इस बार महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुणाल गांजावाला एवं श्रद्धा पंडित की सुर संगीत से महफिल सजेगी. निशिता झा लोकगीतों से श्रोताओं को झुमायेंगी. कई स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. मुंबई डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. मुशायरे एवं गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावे लेजर शो व लेजर डांस का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं को बैठने के लिए अलग से ब्लॉक बनाया जाएगा. इसके अलावे विभिन्न विभागों एवं खानपान का स्टॉल लगाया जाएगा.

महोत्सव प्रभारी वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में 22 मई को वार्डवार प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसका समापन शेरशाह सूरी मकबरे के पास होगा. उन्होंने कहा कि 21 एवं 22 मई को न्यू स्टेडियम फजलगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों बुलाया गया है.

21 मई को ही फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में महान शासक शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व तथा कार्यों पर आधारित मुशायरे एवं गोष्ठी का आयोजन होगा. मुशायरा आयोजन का विषय “सर्वधर्म सद्भाव” रहेगा. उक्त कार्यक्रम में वार्डवार गठित सद्भावना समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जायेगा. महोत्सव के अवसर पर विद्यालयों में शेरशाह सूरी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. फजलगंज स्टेडियम में उक्त तिथि को विभागीय स्टॉल भी लगाया जाएगा. शेरशाह मकबरा पर लाइटिंग की जाएगी. डीडीसी शेखर आनंद ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है. शेरशाह महत्वपूर्ण पुरतात्विक विरासतों की तरफ देश-विश्व स्तर पर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here