स्वाधीनता दिवस तक तिरंगा प्रकाश में जगमग रहेगा शेरशाह का मकबरा, गेट बंद रहने से लोग नहीं कर पा रहे दीदार; आक्रोश

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को सासाराम शहर के बीचों-बीच स्थित शेरशाह सूरी का मकबरा को तिरंगे प्रकाश में जगमगा रहा है. 15 अगस्त ध्वजारोहण तक किला ट्राई कलर की छंटा बिखेरेगा. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव की धूम है. हर घर तिरंगा लहराने का अभियान परवान चढ़ रहा है. ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा के देशभक्ति अभियान के तहत शेरशाह मकबरा सहित देशभर के 150 स्मारकों व स्थलों पर तिरंगे के रौशनी में जगजमग किया है.

शाम ढलते ही रात 11 बजे तक किला तीन रंगों की मनोहारी छंटा स्वाधीनता दिवस समारोह तक बिखेरेगा. तिरंगे की रोशनी से सुसज्जति मकबरा की छटा देखते ही बन रही है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत यहां ध्वजारोहण भी किया जाएगा. इसके अलावे शेरशाह मकबरा में 15 अगस्त तक देखने और घूमने के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है. एएसआई आजादी के अमृत महोत्सव में अपने धरोहर को देखने आने वालों के लिए यह विशेष प्रावधान किया है.

वहीं, तिरंगा रोशनी में रौशन शेरशाह मकबरा को देखने के लिए शहर के लोग पहुंच रहे है, लेकिन गेट पर ही ताला लगा मिल रहा है. शेरशाह पार्क के गेट भी शाम से ही बंद हो जा रहा है. लोगों का कहना है कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी को लेकर शेरशाह मकबरा को तिरंगे की रोशनी से रौशन किया गया है. लेकिन जब शहरवासी ही तिरंगा रोशनी में रौशन शेरशाह मकबरा का अंदर से नहीं देख पायेंगे, तो किस बात की अमृत महोत्सव और किसके लिए इसको तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है. कम से कम 15 अगस्त तक शाम में परिसर में पार्क तक ही जाने की अनुमति होती तो लोग इसके सौंदर्य को देख पाते.

इस संबंध में एएसआई के संरक्षण सहायक त्रैलोक्य नाथ बहेरा ने कहा कि मकबरा परिसर में इंट्री के समय में किसी परिवर्तन की इजाजत विभाग द्वारा नहीं मिली है. इसलिए सूर्यास्त के साथ ही गेट बंद कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक रात में शेरशाह का मकबरा तिरंगा रोशनी से रौशन रहेगा. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक 15 अगस्त तक शेरशाह मकबरा परिसर में प्रवेश नि:शुल्क किया गया है. जबकि आम दिनों में भारतीय पर्यटक से शेरशाह का मकबरा में प्रवेश के 25 रुपए का टिकट दर प्रति व्यक्ति है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here